इटावा जिले में देसी शराब, विदेशी और बीयर के तीनों ठेके गांव में होने पर ऐतराज जताते हुए गुरुवार को मनियामऊ गांव की महिलाएं सड़कों पर आ गईं। महिलाओं ने हंगामा करते हुए तीनों ठेकों को गांव के बाहर शिफ्ट कराने की मांग की। सूचना पर थाना पुलिस और आबकारी की टीम पहुंच गई। आबाकारी निरीक्षक ने ठेके को बाहर शिफ्ट कराने का आश्वासन दिया। गांव मनियांमऊ में देसी शराब, विदेशी और बीयर के ठेके गांव में एक ही स्थान पर खुले हुए हैं। गांव की महिलाओं ने गुरुवार को देसी शराब के ठेके के सामने धरने पर महिलाएं बैठ गईं। महिलाओं ने कहा कि मोहल्ले बीच में ठेके होने से माहौल खराब हो रहा है। शराबी आए दिन गाली-गलौज व मारपीट करते हैं। राह चलती महिलाओं से अभद्रता होती है।शराब के पीने के कारण गांव में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।